Important points of agriculture part 2
🔖 Cover crops - % भूमि की सतह को ढकने वाली फसलें, उद्देश्य भूमि नमी संरक्षण जैसे लोबिया, उड़द, मूंगफली 🔖 पूरक फसल (complementary crops) - % एक दूसरे को फायदा पहुंचाने वाली फसलें जैसे ज्वार व लोबिया 🔖 नर्स फसले (Nurse crop) - फसलो की शुरुआती अवस्था में मदद करने वाली फसलें जैसे मटर में सरसों, ज्वार में लोबिया, चवला में ज्वार 🔖 फंदा फसल ( trap crops) - % वह फसल जो मुख्य फसल के कीटो को अपनी ओर आकर्षित करती है खेत मे लगभग 5% ट्रेप फसल लगानी चाहिए 🔖Vertical farming- इसमें एक की भूमि पर पद सोपानिक क्रम में व उपर बढ़ते हुए क्रम में खेती की जाती है यह शहरी कृषि का एक प्रतिरूप है काफी हद तक खाद्य संकट भी खतम हो जायेगा 🔖 ई - रकम ( E- RAKAM)- यह एक ऐसा प्लेट फार्म है जो किसान को विश्व बाजार से जोड़ता है इसे MSTC लिमिटेड द्वारा विकसित किया गाय है 🔖 एग्री उड़ान - सरकार ने कृषि क्षेत्र मे नवाचार एवम उद्यमिता को बढ़ाने हेतू एग्री उड़ान योजना शुरु की है यह योजना नए स्टार्ट अप को निवेशकर्ताओं को जोड़ने का कार्य करेगी 🔖 कुसुम योजना - इसका उद्देश्य सौर ऊर्जा का इस्टम उपयोग करना तथा किसानों को नवीन...